
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन के पास डीआई फंड मार्केट में आग लगने से पांच दुकानें पूरी तरह से जल गईं। मौके पर चार फायर टेंडर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। बता दें कि गर्मी बढ़ेते ही जगह-जगह आग की वारदातें भी तेज हो गई हैं।
इससे पहले दिल्ली के निर्माण भवन में सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी थी। हादसे के फौरन बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
West Bengal: Five shops completely gutted in a fire has broken out at DI Fund Market near Siliguri Police Station, in Siliguri. Four fire tenders are present at the spot. No casualties have been reported yet. More details awaited. pic.twitter.com/5GE88hGaAU
— ANI (@ANI) June 2, 2020
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 9:01 बजे निर्वाण भवन में लगने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग कार्यालय में 4वीं मंजिल पर एक प्रिंटर में थी। बहरहाल 9:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
Leave a Reply