
बिहार में सोमवार की शाम तक 138 कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3945 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को जारी अपने दूसरे कोरोना अपडेट में 73 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। बिहार में सोमवार को अबतक 26 जिलों में 138 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️73 more #Covid_19 +ve cases in Bihar taking the total to 3945. The details are as following. We are ascertaining their trail of infection.#BiharHealthDept pic.twitter.com/HHAYRAbMK0— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 1, 2020
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर शाम को मिले 73 मरीजों में गोपालगंज में 3, सीवान में 1, किशनगंज में 2, सारण में 3, पटना में 2, पूर्वी चंपारण में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 5, दरभंगा में 2, कटिहार में 10, लखीसराय में 1, वैशाली में 1, खगड़िया में 13, सुपौल में 9, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, रोहतास में 2, मधेपुरा में 3 और सहरसा में 2 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है।
इससे पहले पहले अपडेट में विभाग ने 15 जिलों में 65 मरीजों के मिलने की पुष्टि की थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में 4, जहानाबाद में 1, नवादा में 4, वैशाली में 2, गया में 4, पटना में 2, भागलपुर में 5, सीवान में 8, समस्तीपुर में 3, बाँका में 5, जमुई में 2, अररिया में 5, दरभंगा में 14, कटिहार में 5 और नालन्दा में 1 संक्रमित की पहचान की गई है। विभाग के मुताबिक शाम चार बजे तक प्रदेश में 78,090 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं अबतक कुल 1741 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में दो दिनों में 4 मरीजों ने दम तोड़ा
राज्य में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतक बेगूसराय का निवासी था। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी
Leave a Reply